Railway News: ट्रेन 1 किलोमीटर चलने के लिए कितना डीजल खाती है, यहां जाने पूरा सच

Avatar photo

By

Govind

Railway News: जब भी हम कोई कार या बाइक खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले कार या बाइक के माइलेज के साथ-साथ उसके फीचर्स पर भी नजर डालते हैं। जिससे हम अपना बजट मैनेज कर सकें. माइलेज जितना अच्छा होगा, यात्रा उतनी ही बेहतर होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो ट्रेन का इंजन हर दिन लाखों लोगों को सफर कराता है उसका माइलेज भी तय होता है। इसका माइलेज इतना कम है कि आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे।

अगर हम देश की हंसी बन चुकी भारतीय रेलवे के माइलेज की बात करें तो ट्रैक पर चलने वाली हर ट्रेन का माइलेज एक जैसा नहीं है। ट्रेन का माइलेज हमेशा डीजल इंजन की शक्ति के साथ-साथ ट्रेन पर लोड पर भी निर्भर करता है। इसके अलावा ट्रेन किस तरह के इलाके से गुजरती है और कितने स्टेशनों पर रुकती है? यह ऊपर वाले पर भी निर्भर करता है.

Also Read: Rajasthan PTET Result 2024: पीटीईटी रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से यूं करें चेक, जानिए आसान तरीका

माइलेज अलग-अलग होता है

आपको बता दें कि 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन 6 लीटर तेल में एक किलोमीटर की दूरी तय करता है. वहीं, 24 कोच वाली सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन 6 लीटर में 1 किमी का माइलेज देता है। 12 कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो यह 4.5 लीटर में एक किलोमीटर चलती है। ट्रेन में जितने कम डिब्बे होंगे, इंजन पर भार उतना ही कम होगा, जिससे कम ईंधन में बेहतर माइलेज मिलेगा।

Also Read: Monsoon Alert: कड़केगी खूब बिजली, अब गरजेंगे जोर – जोर से मेघ, 20 राज्यों में झमाझम बारिश की भविष्वाणी

Govind के बारे में
Avatar photo
Govind नमस्कार मेरा नाम गोविंद है,में रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मैं 2024 से Timesbull पर बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं,मैं रोजाना सरकारी नौकरी और योजना न्यूज लोगों तक पहुंचाता हूँ. Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow