Railway Station: अरबों के टिकट बेचता है ये रेलवे जंक्शन, ये हैं भारत के पांच कमाऊ रेलवे स्टेशन

Avatar photo

By

Sanjay

Railway Station: हर बार की तरह इस बार भी पटना जंक्शन पूर्व मध्य रेलवे के शीर्ष 40 अधिक राजस्व देने वाले स्टेशनों की सूची में 01वें स्थान पर काबिज है. इस दौरान पटना जंक्शन से 6 अरब 89 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है.

अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 100 करोड़ 53 लाख 59 हजार 300 रुपये और आरक्षित टिकटों से 589 करोड़ 37 लाख 43 हजार 229 रुपये की आय हुई है. कुल 689 करोड़ 91 लाख 2 हजार 529 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

Also Read: Rajasthan PTET Result 2024: पीटीईटी रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से यूं करें चेक, जानिए आसान तरीका

रेलवे की ओर से जारी इस सूची में मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है. इस साल मुजफ्फरपुर स्टेशन ने टिकट बेचकर 275 करोड़ रुपये यानी 2.75 अरब रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

राजधानी पटना का दानापुर स्टेशन इस सूची में तीसरे स्थान पर है. जहां 2.69 अरब रुपये के टिकट बेचे गए हैं. दानापुर मंडल का राजेंद्रनगर टर्मिनल 8वें, पाटलिपुत्र 10वें, बक्सर 12वें, आरा 11वें, किउल 17वें, झाझा 36वें, बख्तियारपुर 35वें और मोकामा 34वें स्थान पर है. पटना साहिब स्टेशन सबसे निचले, 40वें स्थान पर है.

Also Read: Monsoon Alert: कड़केगी खूब बिजली, अब गरजेंगे जोर – जोर से मेघ, 20 राज्यों में झमाझम बारिश की भविष्वाणी

वैसे तो इस सूची में चौथे स्थान पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन है, लेकिन अगर बिहार के स्टेशनों की बात करें तो गया स्टेशन चौथे स्थान पर आएगा. जिसका राजस्व 2.31 बिलियन है। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 2.53 अरब रुपये हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के टॉप 40 कमाई वाले स्टेशनों की सूची में दरभंगा सातवें स्थान पर है. लेकिन, बिहार के स्टेशनों में इसका स्थान पांचवां है. इस साल दरभंगा में 1.73 अरब के टिकट बिके हैं।

Also Read: Rajasthan PTET Result 2024 Out: राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट ptet2024@vmou.ac.in पर करें चेक

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow