Ration Related Complaint Trick: भारत में गरीबों की आबादी ज्यादा है जिस वजह से समय पर उन्हें सरकार द्वारा राशन कार्ड के जरिए गेहूं, चावल और कुछ जरूरी चीजों को उपल्ब्ध कराया जाता हैं। ताकि गरीब इंसान अपना पेट भर सकें। लेकिन कई बार राशन दफ्तर वाले कम राशन और मिलावटी देते हैं।

अगर आपको राशन नहीं मिल रहा है और आपको इसके लिए कंप्लेंट करानी है तो आप आराम से सरकार द्वारा उपलब्ध करवाएं गए राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर या फिर ऑनलाइन ईमेल या टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। वो कैसे? चलिए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

कैसे कर सकते हैं शिकायतें जानें पूरा प्रोसेसर

राशन नहीं मिलने पर ऑनलाइन शिकायत वेबसाइट और ई-मेल से कर सकते हैं। आपको बता दें कि शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया जाता है जहां आप शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। वहीं शिकायत करने के लिए आपको इसमें अपना राशन कार्ड नंबर और राशन डिपो का नाम दर्ज कराना होगा।

E-Mail से ऐसे करें शिकायतें

E-Mail से शिकायत करने के लिए आप ग्राहकों को cfood@nic.in पर लिखकर मेल करना होगा। आपको बता दें कि ये मेल दिल्ली वालों के लिए है। दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ लेने के लिए आप इस ऑफिशियल वेबसाइट (http://fs.delhigovt.nic.in) पर शिकायतें कर सकते है।

Toll-Free Number पर करें शिकायतें

दिल्ली सरकार दिए गए Toll-Free Number पर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस नंबर (1800110841) पर कॉल करना होगा। या फिर आप ऑफिस एड्रेस पर जाकर भी अपनी कंप्लेंट्स को दर्ज करवा सकते हैं।

ये है सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर

पश्चिम बंगाल: 1800-345-5505

दिल्ली: 1800-110-841

जम्मू: 1800-180-7106

कश्मीर: 1800-180-7011

अण्डमान और निकोबार : 1800-343-3197

चण्डीगढ़: 1800-180-2068

दमन और दीव: 1800-233-4004

लक्षद्वीप: 1800-425-3186

ओडिशा: 1800-345-6724 / 6760

पंजाब: 1800-3006-1313

राजस्थान: 1800-180-6127

सिक्किम: 1800-345-3236

तमिलनाडु: 1800-425-5901

तेलंगाना: 1800-4250-0333

त्रिपुरा: 1800-345-3665

उत्तर प्रदेश: 1800-180-0150

उत्तराखंड: 1800-180-2000

पश्चिम बंगाल: 1800-345-5505

दिल्ली: 1800-110-841

जम्मू: 1800-180-7106

कश्मीर: 1800-180-7011

पुदुच्चेरी: 1800-425-1082

जब भी को लगे कि आपका काम राशन मिल रहा है या फिर उसमें कोई मिलावट की जा रही है तो आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर शिकायती कर सकते हैं। अगर इसके बावजूद आपकी बातों को नहीं सुना जाता है तो आप दफ्तर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं इससे आपकी समस्या जरूर हल होगी।

 

 

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...