RBSE Rajasthan 12th Result 2024 Declared: मोबाइल से तुरंत चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है तरीका

By

Sarita

RBSE 12th result 2024 : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्‍थान (BSER), अजमेर ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राजस्‍थान बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोसित कर दिए हैं।

यदि आपने भी इस साल एग्जाम दिया था तो अब आप घर बैठे राजस्‍थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट्स आराम से चेक कर सकते हैं। जिन छात्रों ने इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं, उन्हें अपने परिणामों का बहुत ही लंबे समय से इंतजार था, जो की अब खत्म हो गया है।

प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट घोषित किये जाने के बाद रिजल्ट लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्‍ट‍िव कर द‍िया गया है। राजस्‍थान बोर्ड आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षा में उपस्‍थ‍ित छात्र अपने रोल नंबर की घर बैठे अपना नंबर जान सकते हैं। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस साल लगभग साढ़े 8 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

RBSE Class 12 Science, Arts, Commerce Result 2024 : मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. सबसे पहले गूगल क्रोम google.co.in में जाएं।
2. अब वहां Rajresults.nic.in ब्राउजर सर्च करें।
3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, वहां रिजल्‍ट लिंक पर आपको नजर आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। होमपेज पर ही आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए लिंक आपको दिख जायेंगे।
4. अब आपको अपना लॉगइन ड‍िटेल दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
5. स्‍क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट नजर आ जायेगा।

बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने पर क्या करें?

राजस्थान बोर्ड के 12वीं के छात्रों का परिणाम आधकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, ऐसे में कई बार हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश होने की संभवना होती हाउ, ऐसी स्थिति में आपको जरा भी परेशान होने की जरुरत नहीं है।

आप एसएमएस की सेवा का उपयोग कर सकते हैं, या फिर अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां नेटवर्क की समस्या बहुत ही अधिक हो रही हैं और आप वेबसाइट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, आप मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपना रिजल्ट तुरंत जान सकते हैं।

SMS के जरिये जानें अपना रिजल्ट 

फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों का रोल नंबर के साथ RJ12A <स्पेस> रोल नंबर 5676750 / 56263 पर भेजना होगा। इसके अलावाआरबीएसई 12वीं परिणाम 2024 विज्ञान के लिए  RJ12S <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 5676750 / 56263 पर सेंड करना होगा। आपकी तरफ से मैसेज सेंड होते ही राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।

RBSE 12th board results 2024: ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

1. सबसे पहले आपको RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर विजिट करना होगा।
2. अब होमपेज पर RBSE 12th result लिंक पर क्‍ल‍िक करें और जिस भी स्‍ट्रीम का रिजल्ट देखना है उसमें जाएं।
3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां रोल नंबर और अन्‍य विवरण दर्ज करें।
4. स्‍क्रीन पर रिजल्ट (RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024) दिख जायेगा।
5. अब आप उसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

Sarita के बारे में
Sarita Sarita Singh brings over 8 years of media experience to Timesbull.com. From crime to entertainment, her writing captivates readers. Her journey started small, then blossomed at Rajasthan Patrika, India.com, and News 24 Digital. Now, she thrives on diverse content creation at Timesbull.com. A master storyteller, Sarita's future shines bright. Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow