Toothpaste with colored line: गांव हो या फिर शहर हो सुबह सबसे पहले उठते ही अपने दातों की सफाई करते हैं। इसके लिए सबसे सरल जरिया टूथपेस्ट हैं। ऐसे में जाहिर सी बात ये है कि इस प्रोडक्ट से हर रोज हर आदमी की मुलाकात भी होती रहती है। आपको बता दें सालों से इस्तेमाल करने के बावजूद आपकी निगाहें कभी टूथपेस्ट पर पड़ी हो कि नीचे बनी रंगबिरंगी पट्टियों का क्या मलतब हैं। बता दें कुछ ऐसे टूथपेस्ट होते हैं जिनमें लाल रंग की पट्टी बनी होती है तो कुछ पर हरी, काली और कुछ में नीली रंग की पट्टी बनी होती है। 99 फीसदी लोगों को इस बारे में नहीं पता होगा।
बता दें सोशल मीडिया पर टूथपेस्ट पर बनी इस पट्टी की चर्चा हो रही है और इसको लेकर काफी सारे दावे किए जा रहे हैं। इस पोस्ट में सबसे ज्यादा बात इसी पर हो ही है कि टूथपेस्ट में ये पट्टियां उन चीजों कों लेकर इशारा करती हैं जिनका उपयोग इसको बनाने में किया जा रहा है। इसके साथ में टूथपेस्ट को बनाने में किस प्रकार की चीजों का उपयोग किया जा रहा है।
Read More: 8.2 फीसदी पाना है ब्याज तो Post Office के इस खाते में लगाए पैसा, Senior Citizen की बंपर होगी कमाई
Read More: म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिम पर ड्रोन से हमला, 150 से अधिक लोगों की मौत, जानें अपडेट
किया जा रहा ये दावा
सोशल मीडिया पर इसको लेकर ये दावा किया जा रहा है कि इस पर बनी पट्टियों के रंग के आधार पर उसमें मिलायी जाने वाली चीजों के बारे में भी बताया जाता है। टूथपेस्ट पर सबसे नीचे की तरफ चार रंग की पट्टियों को दिखती हैं। किसी पर लाल रंग की छोटी सी पट्टी होती है तो किसी पर हरी रंग की पट्टी, काली रंग की पट्टी और नीले रंग की पट्टी बनी होती है।
क्या किया जा रहा दावा
आपके टूथपेस्ट पर हरे रंग की चौकोर पट्टी बनी होती है तो इसके अर्थ है कि ये पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है। नीली पट्टी लगा हुआ टूथपेस्ट है तो समझ लें कि इसमें चीजों के साथ मेडिकेशन चीजें भी प्राप्त होती है। इसके साथ में लाल रंग वाली पट्टी टूथपेस्ट को नेचुरल और कैमिकल तरीके से बनाने का दावा भी किया जा रहा है। अगर टूथपेस्ट में काली रंग की पट्टी बनी है तो इसका अर्थ है कि ये केवल केमिकल से तैयार किया गया है
एक्सपर्ट ने दी जानकारी
आपको बता दें इस बार में जब दांतों के एक्सपर्ट और डॉक्टर से बात की गई तो एक सच सामने आया है और उनका कहना है कि इन पट्टियों का टूथपेस्ट में उपयोग की गई चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। ये केवल मैन्युफैक्चरिंग को काफी सरल बनाने के लिए हैं। दरअसल प्रोडक्शन के समय मशीनों को स्कैन के लिए ये रंग बिरंगी पट्टियों को लगाया जाता है।
Read More: Rare Rs. 5 Note with Tractor & 786: Worth Upto Rs. 2 Lakh? Know Before Selling
Read More: भारत का सबसे महान कप्तान कौन? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने चुना चौंकाने वाला नाम
मशीनों में लगे स्कैनर इन पट्टियों से ही पता लगता है कि इस टूथपेस्ट की ट्यूब को कहां से काटना है। सिर्फ इन पट्टियों का इतना ही अर्थ है कि वहीं रहीं बात टूथपेस्ट की ट्यूब को कहां से काटना है। सिर्फ इन पट्टियों का इतना ही अर्थ है कि टूथपेस्ट में उपयोग होने वाली चीजों की जानकारी की तो इस बारे में पैकिंग पर ही पूरी जानकारी दी जाती है।