Toyota Upcoming 3 New SUV आ रही है टोयोटा की ये 3 नई धमाकेदार SUV एक गाड़ी की तो पूरी दुनिया दीवानी

Timesbull
Toyota Upcoming

देश मे एसयूवी की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए टोयोटा (Toyota) अपनी नई-नई एसयूवी को पेश कर रही है। कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई टोयोटा हाइराइडर को बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹10.48 लाख रखी गई है।

- Advertisement -

इसमें कंपनी ने पॉवरफुल 1.5 लीटर का स्मार्ट हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन लगाया है। आपको बता दें कि जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारत में अपनी तीन नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नई जनरेशन अर्बन क्रूजर, नई फॉर्च्यूनर और वाईटीबी-आधारित कूप एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है।

यह भी पढ़ें:-TATA AVINYA EV ऐसी कार जो सभी इलेक्ट्रिक कारों को देगी कड़ी टक्कर

- Advertisement -

नई जनरेशन अर्बन क्रूजर (New Generation Urban Cruiser) कार

कंपनी मार्केट में नई अर्बन क्रूजर को पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें आपको अपडेटेड एक्सटेरियर स्टाइलिंग, नया केबिन, ज्यादा फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन देखने को मिलने वाला है। नई अर्बन क्रूजर में कंपनी सनरूफ के साथ ही ज्यादा आरामदायक और प्रैक्टिकल केबिन उप्लब्ध कराएगी।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी नए 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ पेश करने वाली है। इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। कंपनी इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत ₹8 से ₹9 लाख के बीच रख सकती है। इसके इस साल के अंत तक लॉन्च होने की संभावना है।

- Advertisement -

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (New Toyota Fortuner) एसयूवी

कंपनी अपनी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को टीएनजीए-एफ आर्किटेक्चर पर तैयार कर रही है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को आने वाले समय मे लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इस नई एसयूवी में अपडेटेड गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है।

इसके साथ आपको एक हाइब्रिड सिस्टम वाला नया 2.8L का 1GD-FTV डीजल इंजन मिल सकता है। कंपनी अपनी इस नई एसयूवी में नया डैशबोर्ड, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि उप्लब्ध कराएगी। इसमें कई अन्य एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

नई टोयोटा कूपे एसयूवी (Toyota Coupe SUV)

कंपनी 2023 में होने वाली ऑटो एक्सपो में अपनी नई वाईटीबी एसयूवी को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस नई एसयूवी के बलेनो हैचबैक पर आधारित होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें बलेनो वाला पावरट्रेन और प्लेटफॉर्म मिल सकता है। संभावना है कि टोयोटा अपनी YTB एसयूवी का अपना संस्करण 2023 के पहली छमाही में लॉन्च करे।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article