UK 10th 12th Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र यहां क्लिक कर देखें सटीक नंबर

नई दिल्लीः उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसके बाद छात्रों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में 85.17 फीसदी स्टूडेंट पास हुए, जबकि 12वीं में 80.98 विद्यार्थी सफल रहे। साल 2022 में यूबीएसई 10वीं परीक्षा 2022 में 77.47 फीसदी विद्यार्तियों को कामयाबी हासि हुई थी।

पिछली बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 77 फीसदी छात्र सफल रहे। पहले के अपेक्षा इस बार रिजल्ट काफी अच्छा रहा। क्लास 10 में लड़कियों ने बाजी मारकर साबित कर दिया कि वे लड़कों से पीछने नीहं। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.06 रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा। इसकी साथ ही मुकुल सिलसिवाल ने 97 फीसदी अंकों के साथ 10वीं क्लास टॉप किया। साथ ही दिव्या राजपूत ने 97 प्रतिशत नंबर लेकर 12वीं क्लास टॉप कर रिकॉर्ड बनाया। छात्रों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है।

जानिए उत्तराखंड बोर्ड से जुड़ी जरूरी बातें

प्रदेश के शिक्षामंत्री धन सिंह रावत माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने रिजल्ट की घोषणआ की। उत्तराखंड बोर्ड में इस साल 1253 केंद्रों में परीक्षा संपन्न करवाई गई थी। इसमें हाईस्कूल में 132115 और इंटरमीडिएट में 127324 सहित कुल 259439 छात्र-छात्राएं ने पंजीकरण कराया था।

परीक्षाफल को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कहीं भी धक्के खाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठकर ही रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास मोबाइल और लैपटॉप में से एक जरूर होना चाहिए। आपको रिजल्ट चेक करने के लिए किसी प्रकार की दिक्कतें झेलनी नहीं होगी।

फटाफट यहां देखें रिजल्ट

आपको रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। विद्यार्थी uaresults.nic.in पर अपना नाम और रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आपको रिजल्ट देखने कहीं भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल से सब्जेक्ट वाइज नंबर चेक कर सकते हैं।