Weather Alert: फिर करवट बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में तबाही मचाएगी झमाझम बारिश

Timesbull
Weather Forecast
Weather Forecast

नई दिल्लीः उत्तर भारत में अब मौसम का मिजाज तेजी से बदलता जा रहा है, जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज हो रही है। तापमान लुढ़के से सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पश्चिमी यूपी में बारिश से सड़कें टूट गई और किसानों की फसलों को भारी बारिश नुकसान हुआ है। दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में देर रात बारिश देखने को मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

- Advertisement -

इसे भी पढ़ेंः इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए ताजा अपडेट

इसे भी पढ़ेंः अगले तीन दिन नहीं आसान, यहां होगी मूसलाधार बारिश

- Advertisement -
  • इन इलाकों में होगी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को आकाशीय बिजली चमकने, मेघ गर्जन और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यहां मंगलवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

  • इन हिस्सों में बारिश बनी आफत

शनिवार सुबह मुंबई में 216 मिमी बारिश देखने को मिली है। इससे पहले साल 1998 में मुंबई में 376 मिमी यानी कि अब तक की सबसे अधिक बारिश हुई थी। इस साल, सांता क्रूज़ वेधशाला के मुताबिक, 8 अक्टूबर को 113 मिमी बारिश दर्ज देखने को मिली है। पिछले एक दशक में अक्टूबर में किसी एक दिन हुई सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है।

- Advertisement -

आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र से मानसून की जल्द ही वापसी देखने को मिलेगी। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में गरज के साथ बारिश की उम्मीद है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। पश्चिमी यूपी सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article