Vacancy in Postal Department: भारत में युवाओं की एक बड़ी आबादी सरकारी नौकरी के लिए दिन रात अध्ययन करती है. बढ़ती भीड़ और कम होती भर्ती के चलते सभी को रोजगार नहीं मिल पाता. युवाओं को नौकरी देने के संबंध में अब केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी बड़े-बड़े कदम उठा रही हैं.

डाक विभाग की ओर से अब पदों पर बंपर भर्तियां निकालने का फैसला लिया गया है. डाक विभाग ने डाक सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के 2558 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. युवा यहां तमाम शर्तों के साथ आवेदन कर सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं. इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

इसमें ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक का पद हासिल कर सकते हैं. युवाओं के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि योग्यता कुल 10वीं पास निर्धारित की गई है, जहां शर्तों के साथ आवेदन कर मौके का लाभ उठा सकते हैं. शर्तें के साथ अभ्यर्थी 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. अगले तीन दिन त्रुटियों के लिए तय किए गए हैं, जिसमें आराम से सुधार करवा सकते हैं.

Vacancy in Postal Department news

Read More: बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही करें इन चीज़ों का इस्तेमाल, देखते ही देखते घुटनों तक आ जाएंगे बाल

Read More: Royal Enfield Classic 350 और 650 बाइक बाकी कंपनियों की उड़ाएगी धूल, जानिए कब होगी लॉन्च?

Vacancy in Postal Department: अभ्यर्थियों को पहले कराना होगा यह काम

आवेदन करने के लिए सोच रहे योग्य उम्मीदवार डाक विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से पहले indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा. यहां आप शर्तों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को अपना पंजीयन कराने की जरूरत होगी. इसके साथ ही अलग-अलग श्रेणियों में भर्तियां निकालने का फैसला लिया गया है.

Vacancy in Postal Department update

आवेदन के लिए आवेदन की मिनिमम आयु 18 साल वहीं अधिकतम उम्र 32 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान कीक जाएगी. वहीं आवेदकों का चयन दसवीं में मिलने नंबर्स के आधार पर किया जाएगा.कागजों के वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति होनी है. किन पदों पर कितनी भर्ती निकाली गई हैं, यह सब आप आराम से नीचे जान सकते हैं. इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Vacancy in Postal Department: किस श्रेणी के लिए कितने पद

डाक विभाग में आवेदन करने से पहले आपको जानना होगा कि किस श्रेणी में कितने पदों पर भर्ती निकालने का प्रस्ताव पास हुआ है. यह सब जानने के लिए बाद ही आप आवेदन करेंगे तो बहुत बढ़िया रहेगा.

Read More: Violence In Bangladesh: बसें फूंकीं, इंटरनेट बंद, स्कूल बंद, सड़कें जाम कीं… अब तक 39 की मौत, ऐसी है आरक्षण व्यवस्था

Read More: Budget 2024: आगामी बजट में रेलवे की सुरक्षा पर दिया जा सकता है जोर, 10 हजार से ज्यादा बनेंगे नए कोच

अनारक्षित जाति में 1067 पद, ओबीसी में 725. एससी में 371, एसटी में 117, ईडब्ल्यूएस में 220, पीडबल्यूडी एक 25, पीडबल्यूडी बी 18, पीडबल्यू सी 15 पदों पर भर्ती निकली है. आप तमाम शर्तों के साथ आराम से आवेदन करने का काम कर सकते हैं. अगर आपका चयन हो जाता है तो सैलरी भी छप्परफाड़ मिलेगी.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....