BBL 2022: तूफानी बल्लेबाज को दिया गया गच्चा Patrick Dooley ने, गिल्लियां उड़ा डाली, देखें वीडियो

Timesbull

नई दिल्ली: बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज पैट्रिक डुले ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बेस लीग 2022-2023 में एक कमाल की गेंद फेंकी, चारों खाने चित होकर बोल्ड हो गए जिस पर बल्लेबाज एडम होश। स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी टप्पा खाते ही गेंद ने काटा बदलकर। हैरान नजर आए आउट होने के बाद बल्लेबाज एडम होश। एक तूफानी बल्लेबाज है, एडम होश। बड़े बड़े छक्के लगाने के लिए वह जाने जाते हैं।

- Advertisement -

होबार्ट हरिकेनस की टीम से खेल रहे हैं, चाइनामैन गेंदबाज पैट्रिक डुले। Adelaid strikers vs Hobart Hurricanes के बीच मुकाबला खेला जा रहा है आज बिग बेस लीग में। खबर लिखे जाने तक 131 रन बना लिए थे इस 16 ओवर में एडिलेड ने।

- Advertisement -

खेला जा रहा मैच होबार्ट हरिकेनस बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स

रोमांच जारी है आस्ट्रेलिया में बिग बेस लीग का। अब तक कुल 25 मैच खेले जा चुके हैं इस लीग के। लीग का 26 वां मैच खेला जा रहा है एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेनस के बीच। बेलेरीव ओवल के मैदान पर या मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर।

- Advertisement -

पॉइंट टेबल बिग बेस लीग 2022 की

अगर पॉइंट्स टेबल बिग बेस लीग की बात करें तो सबसे नीचे होबार्ट हरिकेनस है। अभी तक इस टीम ने 3 मुकाबलों में हार का सामना किया है कुल 5 मैचों में और 2 मैच जीते हैं। वही अंक तालिका में चौथे स्थान पर है एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम। इस टीम ने 4मैच जीते हैं कुल 7 में से और 3 मुकाबले में हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल में और ऊपर जाने की कोशिश करेगी एडिलेड की टीम वही होबार्ट हरिकेनस सबसे नीचे मौजूद है वह यह मैच जीतकर अंकतालिका में सम्मानजनक स्थान पर पहुंचना चाहेगी।

- Advertisement -

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
एडिलेड स्ट्राइकर्स (प्लेइंग इलेवन): हेनरी हंट, मैथ्यू शॉर्ट, क्रिस लिन, एडम होज, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, थॉमस केली, हैरी नील्सन (डब्ल्यू), राशिद खान, वेस आगर, हैरी कॉनवे, पीटर सिडल (सी)

होबार्ट हरिकेन्स (प्लेइंग इलेवन): डी आर्सी शॉर्ट, बेन मैकडरमोट, मैथ्यू वेड (कप्तान/कप्तान), कालेब ज्वेल, टिम डेविड, आसिफ अली, मिशेल ओवेन, फहीम अशरफ, नाथन एलिस, पैट्रिक डोले, रिले मेरेडिथ

TAGGED:
Share This Article