नई दिल्लीः रेनेगेड्स के कप्तान और ओपनर निक मैडिंसन ने बल्ले से ऐसी धूम मचाई की क्रिकेट गलियारों में गूंज उठी उनके लिए वाहवाही। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बिग बेस लीग में ताबड़तोड़ क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है। एक ऐसा रोमांचक नजारा रेनेगेड्स और ब्रिसबेन हीट के मैच में देखने को मिला। इस मैच में रेनेगेड्स के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज निक मैडिंसन के बल्ले से ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली कि उनके वाहवाही से पूरे क्रिकेट गलियारा गूंज उठा।

  • निक मेडिसन ने मचा दी धूम

बाएं हाथ के मैडिंसन कभी बाएं हाथ से तो कभी दाएं हाथ से छक्का मारते नजर आए। मेडिसन ने 49 गेंद में ताबड़तोड़ 87 रनों की पारी खेली। इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस इनिंग्स के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 का रहा। इस पारी के दौरान उनका रिवर्स स्वीप में छक्के लगाने का अंदाज देखकर गेंदबाज का हुआ बुरा हाल।

  • लगा दिए बेहतरीन छक्के

यह नजारा पारी के 16 ओवर की चौथी गेंद पर आया जब हीट के गेंदबाज कुहेन्मान ओवर का 4थी गेंद डाला तब मेडिसन अपना पोजीशन बदलते हुए फाइन लेग की ओर से ऐसा शानदार छक्का मारा कि सब दंग रह गए। इसी तरह उन्होंने अपने पारी के दौरान कई और बेहतरीन छक्के लगाए।

  • मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

इस मैच के हीरो रेनेगेड्स के कप्तान निक मेडिंसन रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं रेनेगेड्स की ओर से वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 3 छक्के जमाकर 35 रन जड़े।

हीट की ओर से कप्तान जिमी पीयरसन ने 30 गेंदों में दो चौके-दो छक्के ठोक 45 रन जड़े तो वहीं कॉलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। रेनेगेड्स की ओर से अकील हुसैन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले। उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर टीम को फायदा पहुंचाया।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...