मैच के बाद हार्दिक पांड्या गुस्से में हुए लाल, अपनी टीम के गेंदबाजों को दी यह नसीहत, जानें

Avatar photo

By

Vipin Kumar

Hardik Pandya MI Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने 16 गेंद शेष रहते 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के बाद मुंबई इंडियंस के प्वाइंट्स टेबल में फायदा जरूरी हुआ, लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर है।

इस मैच में मुंबई में 360 डिग्री के नाम से फेमस सूर्य कुमार यादव ने तो कमाल ही कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर शतक जड़ते हुए 102 रन बना डाले। टीम में की जीत में सूर्य कुमार की बल्लेबाजी ने मुख्य भूमिका निभाई। जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों और फैंस के चेहरे पर काफी रौनक देखने को मिली। इस बीच जीत से गदगद हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी बात कही है। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया

Also Read: T20 वर्ल्ड कप 2024 में बने अनोखे रिकॉर्ड्स, इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज रोहित शर्मा का नाम

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों को दी नसीहत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमआई को मिली जीत के बाद खिलाड़ियों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला। इस बीच टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रजेंटेंशन में कहा- मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन एक्स्ट्रा दिए। गेंदबाजों के लिए इन दिनों में गलतियों का मार्जिन कम हो गया है।

हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी पर कहा- मैं स्थिति के मुताबिक, और सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना पसंद करता हूं। आज मैंने सही एरिया में गेंदबाजी की और ये काम कर गया। पांड्या ने इसके बाद कहा कि पीयूष चावला ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल को अपने कब्जे में ले सकते हैं। उन्होंने सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े।

Also Read: बारबाडोस से विजयी वापसी! टीम इंडिया कब होगी रवाना और जानिए क्या है पूरा ट्रेवल प्लान?

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए इतने रन

मुंबई के घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर की गेंदबाजी कर 31 रन दिए और शानदार 3 छक्के भी जड़े।

पीयूष चावला ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके। तुषारा काफी महेंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं मिला। अंशुल कंबोज ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 42 रन दिए। बुमराह एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया।

Also Read: टीम इंडिया को मिला नया कप्तान! इस खिलाड़ी के नाम पर मुहर लगनी तय, जानें अपडेट

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow