IND vs AUS: इस दिग्गज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपने वापसी का दिया संकेत, बल्लेबाज के छुड़ाए छक्के, देखें वीडियो

Timesbull

नई दिल्ली: टीम इंडिया से लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। दरअसल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम को खेलनी है। उससे पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं और इस दौरान उनकी गेंदबाजी को देखकर यह समझा जा सकता है कि टीम में वापसी को लेकर बेकरार है बूमराह।

- Advertisement -

अगले महीने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण होगी भारतीय टीम के लिए। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर जगह बनानी है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस सीरीज में हराना होगा। श्रृंखला के पहले दो मैच के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि इस सूची में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नहीं शामिल किया गया है लेकिन उनको लेकर ये जानकारी दी गई है कि अगर वह फिट हो जाते हैं तो उन्हें अगले दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वायड में शामिल किया जाएगा।

नेट्स मे की खतरनाक गेंदबाजी बुमराह ने

- Advertisement -

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नेट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको जानकारी दे दे पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब चोट से उबरने की खबरें उनकी आ चुकी है और इस वीडियो में ये साफ तौर से देखा जा सकता है कि वह किस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं नेट्स में। इस दौरान उन्होंने पहला गेंद शॉर्ट पिच डाला बल्लेबाज को और दूसरा सीधा उनके पांव पर। इस वीडियो में बुमराह की गेंदबाजी को देखकर उनके फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है।

https://www.instagram.com/reel/CnpaNvQIQRe/?igshid=OGQ2MjdiOTE=

- Advertisement -

मोहम्मद शमी ने दिया था संकेत जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर

शमी से जब जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उस पर उन्होंने कहा, ‘ बुमराह बड़े खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर किसी वजह से कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो भी खेल किसी के लिए कभी रुकता नहीं है। अच्छे खिलाड़ी की हमेशा कमी महसूस होती है। बुमराह की कमी टीम को जरूर खलती है, वो अच्छे गेंदबाज हैं। हम बस यही दुआ करेंगे कि वो जल्दी से टीम में आए, जिससे टीम और मजबूत हो। वो जल्दी से अपनी फिटनेस पर काम करें और जिससे टीम में उनकी वापसी हो।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारत टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article