IND vs NZ: रोहित ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, जानें क्या कहा कप्तान ने

Timesbull

IND vs NZ: तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले में रायपुर के मैदान पर टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है।

- Advertisement -

नई दिल्ली: तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मुकाबले में रायपुर के मैदान पर टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया है। इस पूरे मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा सुर्खियों में बने रहे। पहले मैच के टॉस के दौरान रोहित शर्मा काफी कन्फ्यूज दिखे बल्लेबाजी और गेंदबाजी के फैसले को लेकर। इसके बाद बल्लेबाजी के वक्त एक बच्चा मैदान पे उनके पास आ गया। फिर कप्तान ने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी करके अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि इन सबके बाद मुकाबले के खत्म होते ही पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में रोहित ने अपने बल्लेबाजी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

रोहित ने कहा- अपने बल्लेबाजी से हूं संतुष्ट

- Advertisement -

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा,‘मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं, उसको लेकर में काफी संतुष्ट हूं।पिछली कुछ पारियों में उनके बल्ले से शतक नहीं निकले हैं। लेकिन इस बात को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं।’

खेल बदलने की कोशिश कर रहा हूं मैं अपना – रोहित

- Advertisement -

रोहित शर्मा ने आगे कहा,‘मैं अब अपने गेम को बदलने की कोशिश कर रहा हूं, अभी तक मैं आराम से बैटिंग करता था, लेकिन अब में गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा आक्रामक होकर बैटिंग करने की कोशिश करने लगा हूं। लेकिन मेरी सोच बहुत स्पष्ट हैं, मैं जिस तरह से खेल रहा हूं उससे बहुत खुश हूं।’

विश्व कप को लेकर कहा

इसी साल होने वाले ओडीआई वर्ल्ड कप को लेकर भी रोहित शर्मा ने कहा,‘2023 में होने वाले विश्नकप के लिहाज से हमें सभी तरह के प्रयोग करने होंगे। रोहित ने कहा हम बॉलर और बेस्टमेन सभी को पूरा मौका देना चाहते हैं। ताकि वह खुद को हर तरह से मजबूत कर लें। पिछले मैचों में वास्तव में गेंदबाजों ने जिम्मेदारियां उठाई हैं। हमने जैसा कहा हमारे गेंदबाजों ने वैसा ही कहा है। इसलिए हमें विश्वकप तक खुद को मजबूत करना है।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दिखाया दमदार खेल

आपको बता दें कि तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को हुए दूसरे मुकाबले में रायपुर के मैदान पर टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर ही समेट दिया। टीम के तरफ से मोहम्मद सभी ने घातक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वही उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपने गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए 2 विकेट टीम को दिलाएं। बाकी के बचे हुए काम को पूरा किया कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को 20.1 ओवरों में ही 8 विकेटों से जीत दिलाई। मोहम्मद शमी के शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द अवार्ड से नवाजा गया।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article