Ind Vs Pak: पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित एंड कंपनी में इन खिलाड़ियों जगह मिलनी तय

Vipin Kumar
rohit sharma news
rohit sharma news

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड पर जबरदस्त जीत के साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अपना आगाज कर दिया है। रोहित एंड कंपनी ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए अगले मैचों में विपक्षी टीमों को चुनौती से निपटने का संकेत दे दिया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम अगला यानी अपना दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।

- Advertisement -

यह मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशसंकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है, जहां दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाती नजर आएंगी। अब सभी के दिमाग में सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है, जिसे लेकर अलग-अलग तरह के सवाल उठ रहे हैं।

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आएंगे विराट कोहली

- Advertisement -

आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने चौंकाते हुए विराट कोहली से अपने साथ ओपनिंग कराई थी। हालांकि, विराट कोहली अपने बल्ले से कुछ नहीं कर सके, जो एक रन बनाकर चलते बने थे। उम्मीद लगाई जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी विराट कोहली ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, जिनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है। तीसरे नंबर विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को भेजा जाना बिल्कुल तय माना जा रहा है।

चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करने आएंगे जो बैट से मैदान पर धमाल मचाते नजर आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर उप कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। छठे नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है। आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा खेलती नजर आती है, जो इस बार भी जीत दर्ज कर सकती है।

- Advertisement -

फटाफट जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप। जानकारी के लिए बता दें कि 5 जून को भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड पर जबरदस्त जीत दर्ज की थी। न्यूयॉर्क में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने आयरलैंड को थ्री डिजिट से पहले ही ऑल आउट कर दिया।

Share This Article