Ind vs Sa: मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

नई दिल्लीः भारत की बी टीम रविवार को शिखर धवन के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका के साथ दूसरा वनडे मैच खेलेगी, जो मुकाबला काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है। भारतीय टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी, जिससे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर सके। किसी वजह से टीम इंडिया यह मुकाबला हार जाती है तो फिर सीरीज जीतने से बाहर हो जाएगी।

दूसरी ओर मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अफ्री का से खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बाहर होने की वजह उनका स्वास्थ्य खराब बताया जा रहा है। इंदौर में टी-20 मुकाबला खेलते समय उनकी पीठ में दर्द हुआ था, जिसके बाद से ही खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था। बीसीसीआई ने यह बड़ी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। दीपक को अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादीम जाएंगे, जहां उनकी मेडिकल टीम निगरानी करेगी।

न्यूजीलैंड से जीत के बाद खुशी से झूम उठे बाबर आजम, कर दिया यह चौंकाने वाला खुलासा

  • दीपक चाहर के स्थान पर इस खिलाड़ी को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका से खेली जारी वनडे सीरीज में अब दीपक चाहर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लिया गया है। भारत 9 अक्टूबर को रांची में दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं 11 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली में सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। तीसरे मुकाबले में रोमांच बनाने के लिए भारत का आज का मैच जीतना जरूरी होगा, जो राह आसान नहीं लग रही है।

  • जानिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।

  • यह खिलाड़ी भी चोट से परेशान

दीपक चाहर भले ही चोट के चलते बाहर हो गए हैं, लेकिन उनकी जगह शामिल किए गए वॉशिंग सुंदर भी इसी परेशानी से जूझकर आए हैं। सुंदर चोट के चलते काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे। अब उन्हें दीपक चाहर की जगह शामिल किया गया है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या उन्हें अब प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं। इससे पहले मुकाबले में दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।