Ind Vs Sa: खिताबी मैच में साउथ अफ्रीका को धूल उड़ाने उतरेगा भारत, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

Vipin Kumar
player news
player news

IND vs SA Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबले आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है, जिसकी तैयारी दोनों टीमों जोरों से कर रही हैं। यह मैच काफी रोमांचकारी होने की उम्मीद है, क्योंकि खिताबी जंग जीतने के लिए दोनों ओर से एड़ी से चोटी तक जोर लगाएंगे। अभी तक भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है, जो विजय रथ पर सवार है।

- Advertisement -

अगर आज जीते तो फिर भारतीय टीम एक बड़ा इतिहास रच देगी। रोहित एंड कंपनी हर साल में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के उस 11 साल के सूखे को भी खत्म करेगी। अभी तक टी-20 फॉर्मेट में अफ्रीका के मुकाबले भारत का पलड़ा काफी भारी रहा है। उम्मीद है कि भारतीय टीम खिताबी जंग जीतकर भी एक बड़ा परचम लहराएगी। अभी सभी के मन में यहसवाल उठ रहा है कि भारतीय टीम टीम की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है।

आमने-सामने में भारत का पलड़ा भारी

भारत और अफ्रीका के बीच आज काफी रोमांचकारी जंग होगी, जहां मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है। दूसरी ओर दोनों टीमें में तुलना करें तो भारत का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 प्रारूप में अभी तक 26 बार आमने-सामने भिड़ी हैं। इसमें भारत को 14 बार जीत मिली, जबकि 11 मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

- Advertisement -

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर 2 बार आमने-सामने हुई है। इसके साथ ही दोनों बार साउथ अफ्रीकी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके साथ ही इन तरह आंकड़ों से साफ है कि टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। इसके साथ ही देखना मजेदार होगा कि फाइनल में क्या होता है? अगर अफ्रीका जीता तो टी-20 में पहली बार जीत मिलेगी।

फटाफट जानिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

- Advertisement -

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी।

- Advertisement -

Latest News

Share This Article