IND vs WI 5th T20: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 आज खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले की पिच रिर्पोट से क्या पता चलता है।

IND vs WI 5th T20, Central Broward Regional Park: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां टी20 मुकाबला आज ( 13 अगस्त) खेला जाएगा। यह मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जा जाएगा। जोकि फ्लोरिडा, अमेरिका में स्थित है। आज के इस मुकाबले में पिच की भूमिका सबसे अहम है। क्योंकि यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है। दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर चल रही है। यही कारण है कि आज के मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी, वहीं दूसरी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ेगा। आइए जानते हैं इस रोमांचक मुकाबले की पिच रिर्पोट।

भारत-वेस्टइंडीज के पांचवें मुकाबले कि पिच रिपोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां और अन्तिम टी20 मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा। बता दें कि यह वही पिच है। जहां भारत और वेस्टइंडीज का चौथा T20 मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज की थी। यहां की पिच पर काफी रन बरसते हैं। जिस वजह से यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।

इस पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। वहीं बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है। यही कारण है कि ज्यादतार टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती हैं।

पांचवें टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग संभावित इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन और ओबेड मैककॉय।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...