टीम इंडिया के 31 साल के बल्लेबाज करुण नायर को भले ही भारतीय टीम में पिछले 6 साल से जगह ना मिल पाई हो, लेकिन उन्होंने अपनी लय को बरक़रार रखा है। करुण नायर इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में धूम मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बुधवार को नॉथेंम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 99 रन पर ऐसा आत्मविश्वास दिखाया कि गेंदबाज भी हैरान रह गया।

अंदाज़ हुआ वायरल

यह घटना 92वें ओवर में देखने को मिली। डेनियल वॉरेल ने उन्हें 4 गेंदें डॉट डाल दीं, तो करुण नायर की बेकरारी और बढ़ गई। वह 99 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्हें सेंचुरी लगाने के लिए सिर्फ 1 रन की दरकार थी।

अब जैसे ही गेंदबाज द्वारा पांचवीं गेंद फेंकी गई तब वैसे ही करुण नायर ने बल्ले से रैंप शॉट बनाया और गेंद को कंधे से ऊपर लेकर थर्ड मैन की तरफ करारा चौका लगा डाला। इसी शॉट के साथ करुण नायर ने अपनी बेहतरीन सेंचुरी भी पूरी कर ली, जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नज़र आया।

करुण नायर ने इससे पहले वार्विकशायर के विरूद्ध लाजवाब 78 रन ठोके थे। आपको बता दें कि यह वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ चेन्नई में साल 2016 में खेले गए मैच में नाबाद 303 रन बनाकर इतिहास रच दिया था। हालांकि, बाद में वह लगातार भारतीय टीम से बाहर होते रहे। करुण नायर ने 6 टेस्ट मैचों में 373 रन और 2 वनडे में 46 रन अपने नाम किए हैं।

 

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...