MI vs GT: गुरु या चेला कौन मारेगा बाजी, रोहित का होगा बोल बाला या फिर हार्दिक पहुंचेंगे प्लेऑफ में, जानें हेड टू हेड आंकड़े

By

Anil Kumar

MI vs GT: IPL 2023 के मैच नंबर 57 में आज (12 मई) शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में।

MI vs GT: IPL 2023 के मैच नंबर 57 में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आईपीएल सीजन अब तक दोनों टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें गुजरात की टीम 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है वहीं मुंबई 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। तो आइए जानते कि इस मुकाबले में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है।

Also Read: T20 वर्ल्ड कप 2024 में बने अनोखे रिकॉर्ड्स, इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज रोहित शर्मा का नाम

MI vs GT पिच-रिपोर्ट

यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान का आउटफील्ड काफी तेज है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। वहीं रात में खेले जाने वाले मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। हालांकि यह ग्रांउड एक हाई स्कोरिंग ग्रांउड है। इस ग्राउंड में टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर गेंदबाजी का फैसला करती हैं।

MI vs GT हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें अब तक मात्र दो बार आमने सामने आई हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मुम्बई इंडियंस को जीत मिली थी। वहीं दोनों टीमें दूसरी बार इसी आईपीएल सीजन गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने आई थीं, जिसमें गुजरात को जीत मिली थी।

Also Read: बारबाडोस से विजयी वापसी! टीम इंडिया कब होगी रवाना और जानिए क्या है पूरा ट्रेवल प्लान?

Mi vs GT मैच प्रीडिक्शन

इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी, ये कहना थोड़ा ज्यादा मुश्किल है। लेकिन आंकड़ों में दोनों ही टीमें बराबरी पर है। दोनों टीमें दो बार आमने सामने आई हैं, जिसमें दोनों को ही 1-1 मैच में जीत मिली है। इस सीजन यह दोनों टीमों की दूसरी जंग है। इसी सीजन यह दोनों टीमें गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने आई थीं, जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आज का यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा ऐसे में देखना यह होगा कि क्या एमआई पलटन अपने घर में बाजी मार सकती है या नहीं।

MI vs GT संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मांडवाल और क्रिस जॉर्डन।

गुजरात टाइटंस-
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा(विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और नूर अहमद।

Also Read: टीम इंडिया को मिला नया कप्तान! इस खिलाड़ी के नाम पर मुहर लगनी तय, जानें अपडेट

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow