TEST CRICKET MATCH: देश और दुनिया में जब टेस्ट क्रिकेट का जिक्र होता है तो सबसे पहले ब्रायन लारा की वो जबरदस्त पारी याद आती है जिसमें उन्होंने दोहरा और तिहरा शतक नहीं बल्कि 400 रन बनाकर दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की थी. क्रिकेट की दुनिया में आज तक यह पारी सभी को याद है, क्योंकि वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाजी ने नाबाद 400 रन बनाए थे.

आज तक कोई खिलाड़ी उनकी पारी की बराबरी तो छोड़िए आसपास भी नहीं पहुंच सका. क्रिकेट जगत में कई ऐसे बल्लेबाज आए और सन्यास लेकर चले गए जिनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं टूट सका. एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो लारा ने चौंकाने वाले नाम बताए.

इसे भी पढ़ें: एलआईसी में कितना रह गया पैसा, आसानी से यूं लगाएं पता, जानिए सिंपल तरीका

इन टू-व्हीलर को चलाने पर नहीं कटेगा बच्चों का भी चालान, स्कूल जाने से पहले जान लें जरूरी बातें

आप सोच रहे होंगे कि कहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम तो शामिल नहीं है. ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि लारा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम तक नहीं लिया. उन्होंने दो ऐसे भारतीयों के नाम बताए जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आप सोच रहे होंगे ऐसे कौन से नाम हैं. यह जानने के लिए आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ सकते हैं.

SHUBHMAN GILL

एक रिपोर्ट के अनुसार, जब वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा से पूछा गया कि कौन खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनका 400 रन वाला रिकॉर्ड तोड़ सकता है. इस पर ब्रायन लारा ने चौंकाने वाले नाम बताए. उन्होंने कहा, इसमें दो भातीय खिलाड़ी सामिल हैं. लारा ने कहा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, हैरी ब्रूक और जैक क्राउली ऐसे बल्लेबाजी हैं जो उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का काम कर सकते हैं.

JAISWAL

इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज 751 रन बना सकी है, जिसमें ब्रायन लारा ने 582 गेंदों पर 400 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने 43 चौके और चार छक्के लगाए थे. टेस्ट में उच्चतम स्कोर की बात करें तो दूसरे स्थान पर महेला जयवर्धने का नाम आते हैं, जिन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 374 रन की पारी खेलकर इतिहास बनाया था.

फटाफट जानें लारा का अंतर्राष्ट्रीय करियर

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए. 299 वनडे मैचों में उन्होंने 10405 रन बनाए थे. लारा ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक और वनडे में 19 शतक जड़े. साल 2006 में ब्यान लारा ने आखिरी टेस्ट मैच खेला. साल 2007 में करियर का आखिरी वनडे मैच खेलकर सन्यास का ऐलान कर दिया. जानकारी के लिए बता दें ब्रायन लारा ने हर मोर्चे पर विपक्षी के सामने अपनी बल्लेबाजी से कड़ी चुनौती पेश की.

Latest News

I began my journey in media with Radio Dhamal, where I honed my skills in radio broadcasting. After that, I spent two years at News24 and E24, gaining valuable experience in news reporting and journalism....