10 साल बाद रोहित खत्म करेंगे ICC खिताब जीतने का सूखा? ‘Hitman’ के पास सुनहरा मौका

Priyanshu Meena

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से दिल जीत लिया, रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 171 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रोहित ने 39 गेंद में 57 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में हिट मैन ने 6 चौके औऱ दो छक्के लगाने में सफलता हासिल की. रोहित ने जहां शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं, मैदान पर अपनी कप्तानी से भी दिल जीत लिया. कप्तानी में गेंदबाजों का किस तरह से इस्तेमाल करना और टीम को एक जुट रखकर मैदान पर उतरना, रोहित एंड कंपनी की इस खास सफलता का अहम किरदार रहा है.

- Advertisement -

Rohit Sharma T20 World Cup 2024:

2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी
2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची
अब टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई

रोहित शर्म ‘द कैप्टन’:

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को टीम की कमान सौंपी गई
रोहित ने उस समय टीम की कप्तानी संभाली जब टीम को लेकर काफी विवाद था
रोहित ने सभी खिलाड़ियों को एक साथ लेकर आगे बढ़े
रोहित युवा खिलाड़ियों पर विश्वास करने में पीछे नहीं रहते हैं

- Advertisement -

धोनी से मिली सीख और बने महान कप्तान:

रोहित शर्मा भी अब भारतीय क्रिकेट के महान कप्तानों में से एक हो गए हैं
रोहित ने Dhoni की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेली है और उनसे काफी कुछ सीखा है
रोहित भी ऐसे कप्तान के तौर पर सामने आए हैं जो युवा खिलाड़ियों को काफी मोटीवेट करते हैं

धोनी से निकले आगे:

रोहित शर्मा ने कप्तानी के एक रिकॉर्ड के मामले में Dhoni से आगे निकल गए हैं
रोहित की कप्तानी में भारत ने तीनों फॉर्मेंट के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है
Dhoni ने भी तीन अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को फाइनल में पहुंचाया है

- Advertisement -

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत:

रोहित की कप्तानी में भारत ने T20I में 49 जीत हासिल करने में सफल हो गई है
Rohit ने बाबर आजम को पछाड़ दिया है

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत:

49 जीत – रोहित शर्मा
48 जीत – बाबर आजम
45 जीत – ब्रायन मसाबा
44 जीत – इयोन मोर्गन
42 जीत – असगर अफगान
42 जीत – एमएस धोनी

- Advertisement -

रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को बनाया संतुलित:

रोहित को पता था कि वेस्टइंडीज में स्पिनर्स अहम हथियार साबित होंगे
रोहित के इस मास्टर माइंड चाल ने दूसरी टीमों को हैरान कर दिया
आज अपने गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई

2007 टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे बतौर खिलाड़ी:

रोहित उनमें से एक हैं, साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे
रोहित के पास इतिहास रचने का मौका है
फैन्स रोहित के लिए दुआ कर रहे हैं

Share This Article