पटना: बिहार के गोपालगंज में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने चार दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन किया. इस दौरान कई तरह के बयान दिए गए, जिससे देश की राजनीति गरमा गई है. लेकिन, अब धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा बयान दिया है, जिससे देश के बाहर भी हलचल मच सकती है. दरअसल, 10 मार्च को बिहार में अपनी चार दिवसीय हनुमान कथा के समापन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विधानसभा चुनाव होने हैं

वहीं उन्होंने कहा, “हम लंदन, ऑस्ट्रेलिया, फिजी और दुबई गए, वहां कथा हुई और दरबार भी लगाए, पाकिस्तान के लोग हमें बुलाकर देखें, अगर वे हमें वापस घर नहीं ला पाए तो मुझे बता दें.” यह पहली बार नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री ने इस तरह का बयान दिया हो. करीब दो साल पहले भी वे पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह चुके हैं. मई 2023 में गुजरात के सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “जिस दिन गुजरात के सभी लोग एकजुट हो जाएंगे, उस दिन भारत ही नहीं, हम पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बना देंगे.” आपको बता दें कि इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.

रोका जाना चाहिए

ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने से राजनीति गरमा गई है. एक तरफ विपक्ष उन्हें बीजेपी का मोहरा बता रहा है. आरजेडी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग तक कर दी है. वहीं दूसरी तरफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि वो किसी के मोहरे नहीं बल्कि हिंदुत्व का चेहरा हैं. आरजेडी ने कहा था कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पटना एयरपोर्ट पर उतरने से रोका जाना चाहिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “हिंदुओं का झंडा ऊंचा है. लोग कहते हैं कि अगर मैं बिहार आया तो जेल भेज दिया जाएगा. लेकिन, आप रोहिंग्या को नहीं रोक पाए, घुसपैठियों को नहीं रोक पाए. हम हिंदुस्तान के हैं, हम बिहार के हैं, बिहार हमारा है. हम आते रहेंगे.”

ये भी पढ़ें: रघुराज सिंह ने मुसमलामनों को लिय क्या कह दिया, हिजाब तक पहुंची बात, देश में मचेगा बवाल!