पटना: बिहार में करीब एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था। अब बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Legislative Assembly Election) से पहले नीतीश सरकार शिक्षकों पर मेहरबान हुई है। सोमवार (24 मार्च 2025) को शिक्षा विभाग की ओर से 10 हजार 225 शिक्षकों की सूची जारी की गई है। ये सभी विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक हैं। हालांकि, जिलों के अंदर के शिक्षकों का अभी तबादला नहीं हुआ है। वहीं, जिन 10 हजार 225 शिक्षकों का तबादला हुआ है, उन्हें स्कूल आवंटित नहीं किया गया है। सिर्फ जिला आवंटित किया गया है। दरअसल, विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षकों से तबादले के लिए ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर आवेदन मांगे गए थे।
शिक्षकों ने आवेदन किया
निर्धारित अवधि में करीब 1,90,000 शिक्षकों ने आवेदन किया। इसमें से 51,284 शिक्षकों ने अंतर जिला तबादले के लिए आवेदन किया है। पहले चरण में विभिन्न कोटि के असाध्य रोगों से ग्रसित शिक्षकों के तबादले के आवेदनों पर विचार किया गया, जिसके तहत 10.01.2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदनों का निपटारा किया गया। इसके बाद 25 फरवरी 2025 को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों (टीआरई-1 एवं टीआरई-2) के आवेदनों का निपटारा किया गया।
कुल छह श्रेणियों में शिक्षकों का तबादला किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार असाध्य रोग (कैंसर) से ग्रसित 113 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था। वहीं 113 महिला शिक्षिकाओं ने भी तबादले के लिए आवेदन किया था। इस तरह शिक्षा विभाग ने असाध्य रोग से ग्रसित कुल 226 शिक्षकों के आवेदन स्वीकार कर लिए हैं।
मंजूरी दे दी गई है
गंभीर रोग (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) से ग्रसित 495 पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था जबकि 442 महिला शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था। इस तरह गंभीर रोग से ग्रसित कुल 937 शिक्षकों का तबादला किया गया है। विकलांगता के आधार पर 2065 स्वनियुक्त पुरुष शिक्षकों ने आवेदन किया था। 620 महिला शिक्षिकाओं ने आवेदन किया था। शिक्षा विभाग ने इन सभी के आवेदन स्वीकार करते हुए तबादला कर दिया है।
ऑटिज्म/मानसिक विकलांगता (स्वयं/पति/पत्नी/बच्चे) के अंतर्गत 280 पुरुष एवं 293 महिला शिक्षकों ने आवेदन किया था। इन सभी के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी गई है। 516 महिला शिक्षकों का स्थानांतरण विधवा होने एवं परित्याग के आधार पर किया गया है। 5288 महिला शिक्षकों ने पति की पदस्थापना के आधार पर आवेदन किया था, सभी को स्वीकृत कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: इजराइल और अमेरिका हुए एक साथ, यमन पर बरसाया अपना कहर, लोगों को दिखा दी कयामत की रात