नीतीश कुमार की तबियत हुई खराब, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगे, आरजेडी ने मचाया हंगामा

पटना: बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दल के विधायकों ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को विधानसभा […]

RJD MLA made the demand, protest took place outside the House

पटना: बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दल के विधायकों ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. राजद विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने पार्टी नेता द्वारा लालू यादव को लेकर पटना में लगाए गए पोस्टर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ पर कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लालू परिवार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये लोग न डरने वाले हैं, न घबराने वाले हैं. लालू टाइगर हैं. हम मजबूती से चुनाव में जाएंगे. मुकेश रोशन ने कहा कि कानून व्यवस्था चरमरा रही है. हाजीपुर में अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को गोली मार दी. इस पर उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग नहीं संभाल पा रहे हैं.

भ्रष्टाचारी कब से टाइगर हो गया?

बिहार भी नहीं संभल रहा है. वे बीमार हैं. मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाना चाहिए. बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. नीतीश कुमार कभी मंत्री तो कभी पीएम का हाथ पकड़ते हैं, पैर छूते हैं और प्रणाम करते हैं. लालू के पोस्टर पर भाजपा के मुख्य सचेतक विधायक जनक सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचारी कब से टाइगर हो गया? हाजीपुर में बैंक कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी, पुलिस वालों की हत्या हो रही है. पथराव हो रहा है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

इस पर उन्होंने कहा कि सुशासन का राज है. कोई घटना होती है तो तुरंत गिरफ्तारी होती है. पुलिस कार्रवाई करती है. राजद के राज में जंगल राज था. महागठबंधन के विधायकों ने गुरुवार को बैनर-पोस्टर लेकर विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया. उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की भी मांग की.

पोस्टर लगाया गया

आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने लालू-राबड़ी और तेजप्रताप से पूछताछ की है. इसके बाद पटना में राजद कार्यालय के पास एक पोस्टर लगाया गया. पोस्टर में लालू-तेजस्वी की तस्वीर है. लालू की तस्वीर के सामने लिखा है, “न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है.” लालू की कार्टून स्टाइल वाली तस्वीर से पता चला कि ईडी, सीबीआई और आरएसएस द्वारा उन्हें गिराने की कोशिश की जा रही है. पोस्टर के जरिए संदेश दिया गया है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन लालू डरने वाले नहीं हैं। बैकग्राउंड में पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर कार्टून स्टाइल में दिखाई गई है।

ये भी पढ़ें: संभल में सियासत गरमा उठी, सनातनियों की धरती है भारत, बाल योगी दीनानाथ का खौल उठा खून