पटना: बिहार में पुलिस पर हमले हो रहे हैं। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से एक और घटना सामने आई है। होली के दिन मुजफ्फरपुर के जजुआर थाने पर शराब तस्करों और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले का वीडियो अब सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार (मार्च 18, 2025) को घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और नीतीश सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “अब मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला होता है। पुलिस ने भागकर अपनी जान बचाई, कई पुलिस कर्मी घायल हुए।

छापेमारी करने गई थी

पुलिस ने भागकर खुद को थाने में कैद कर लिया था, लेकिन फिर भी थाने पर हमला किया गया। समस्तीपुर, मधुबनी, पटना, मुंगेर, भागलपुर और अररिया में पुलिस टीम पर एक दर्जन से अधिक जानलेवा हमले और दो एएसआई की हत्या के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी पुलिस टीम पर हमला यह दर्शाता है कि अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार पूरी तरह बदहाल हो चुका है। जो पत्रकार बंधु नीतीश-भाजपा के राक्षस राज की इन राक्षसी घटनाओं को अपराध बताएगा, उसके संस्थान का विज्ञापन बंद कर मुख्यमंत्री और भूंजा गैंग द्वारा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। 14 मार्च को जजुआर थाने की पुलिस जजुआर मध्य गांव में शराब की छापेमारी करने गई थी।

प्राथमिकी दर्ज की गई

आक्रोशित ग्रामीण थाने के बाहर पहुंच गए और हमला बोल दिया। ईंट-पत्थर फेंके गए। गाली-गलौज की गई। थाने के मुख्य गेट पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। पुलिसकर्मियों ने थाने का गेट बंद कर लिया। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। शुक्रवार को वीडियो सामने आने के बाद वरीय अधिकारियों को भी इस हमले की जानकारी हुई। इसके बाद कार्रवाई की गई।

कई नामजद व अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने कहा है कि होली के त्योहार को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शराब कारोबारी आक्रोशित हो गए। सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर जमा हो गए और हमला कर दिया। पथराव किया गया। मामले में थानेदार हेमंत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में हिंसा को लेकर इस शख्स ने खोला मुंह, हिंदू हथियार लेकर… लोगों को रिहा किया