तेजस्वी यादव घोटाले के मामले में ED को दिया जवाब, इनकम टैक्स वालों… साजिश की जा रही

पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार (18 मार्च 2025) को ईडी (ED) की टीम ने पटना स्थित अपने […]

Tejashwi Yadav gave reply to ED in scam case

पटना: जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार (18 मार्च 2025) को ईडी (ED) की टीम ने पटना स्थित अपने दफ्तर में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की। आज (बुधवार) को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ होनी है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग (भाजपा) जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे या अपनी सोच के हिसाब से हमें जितना परेशान करने की कोशिश करेंगे, हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे।

इनकम टैक्स वालों ने बुलाया होगा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जब दिल्ली चुनाव खत्म हुआ था, तब हमने कहा था कि अब भाजपा की जो भी ए टू जेड टीम या आईटी सेल है, उनका काम सिर्फ बिहार में है। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कोई आता-जाता रहे, कोई बात नहीं। एक कानूनी व्यवस्था है। हम उस कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं। कोई बुलाता है, तो हम जाते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता।” तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में कहा, “अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो क्या मेरे खिलाफ कोई केस होता? कोई केस नहीं होता. राजनीतिक साजिश के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.” उन्होंने मीडिया से कहा, “आप लोग गिनना भूल गए होंगे कि मुझे, लालू जी को, मेरी मां को कितनी बार ईडी और सीबीआई या इनकम टैक्स वालों ने बुलाया होगा.

दावा भी किया है

किसी को याद है? जब बुलाएंगे तब जाऊंगा. मैं कानून का पालन करता हूं. तेजस्वी यादव ने बिहार में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सरकार बनाने का दावा भी किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा का नाम लिए बिना उस पर हमला बोला और कहा, “ये लोग घबराए हुए हैं। उन्हें घबराए रहना चाहिए। डर है। खौफ है। वे कुछ भी करें, जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे या जितना अपनी सोच के हिसाब से हमें परेशान करने की कोशिश करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। हम उतनी ही ताकत से सरकार बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी जैसे गैंगस्टर को जिस शख्स ने दिया… अब निकलेगी हेकड़ी, गुनाह का मिला सजा