एकनाथ शिंदे की उतारी गई इज्जत! फिर मचा हाहाकार, हथौड़ा लेकर पहुंच गई टीम, FIR हुआ दर्ज

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) पर कटाक्ष ने नया विवाद […]

The studio in which Kunal Kamra's show was shot on Eknath Shinde

मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) पर कटाक्ष ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है। इस बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उस स्टूडियो पर हथौड़ा चलाया है जिसमें कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था। बीएमसी की टीम हथौड़ा लेकर स्टूडियो पहुंची। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शिवसेना पर टिप्पणी की है वह अवैध है और उस पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए, इसके लिए मैंने बीएमसी कमिश्नर से बात की है।

इंडियाज गॉट टैलेंट की शूटिंग हुई

रविवार रात खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई कार्यकर्ता एकत्र हुए और क्लब तथा होटल परिसर में तोड़फोड़ की। हैबिटेट क्लब में विवादित शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की शूटिंग हुई थी। इस शो में गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। विवाद के बाद स्टूडियो ने सोमवार को कहा, “हम हाल ही में हमें निशाना बनाकर की गई बर्बर घटनाओं से स्तब्ध, चिंतित और बेहद हताश हैं। कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। हम तब तक काम रोक रहे हैं जब तक कि हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते।

पुलिस ने कार्रवाई की 

कुणाल कामरा ने हाल ही में एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी की। उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा डिप्टी सीएम की तरफ था। उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने के अंदाज में टिप्पणी की। कामरा ने कहा, “पहले क्या हुआ, बीजेपी से शिवसेना निकली। फिर शिवसेना से शिवसेना निकली। एनसीपी से एनसीपी निकली। एक वोटर को 9 बटन दिए गए, हर कोई भ्रमित हो गया। एक व्यक्ति ने इसकी शुरुआत की, वह ठाणे से है, मुंबई का एक अच्छा जिला है।

उन्होंने गाया, “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, ओह…. एक झलक दिखलाये कभी, गुवाहाटी में छुप जाये. मेरी नज़र से तुम देखो, गद्दार नज़र नज़र वो आये… इस तंज को लेकर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही तोड़फोड़ के मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश भगवान के प्यारे होने से बचे, दुश्मन की कमी नहीं, जानें यहां मामला!