Rajasthan Accident : शगुन की हल्दी का रंग उतरने से पहले ही उठी अर्थी, गांव में पसरा मातम, पीछे छोड़ गए कई अपनों को

जयपुर : राजस्थान के डूंगरपुर शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई हैं। शहर के नवाडेरा रोड पर एक […]

befunky 2025 2 2 20 36 35

जयपुर : राजस्थान के डूंगरपुर शहर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई हैं। शहर के नवाडेरा रोड पर एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मंगलवार सुबह मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

इस दौरान हुआ हादसा

रिपोर्ट में खुमानपुरा दोवड़ा निवासी अनिल पुत्र शंकरलाल ननोमा ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रवीण पुत्र शंकरलाल ननोमा, चचेरा भाई सुभाष पुत्र रामचन्द्र ननोमा व सुनील पुत्र महेश कटारा सोमवार को मोटरसाइकिल से बोरी गांव में किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। जहां शाम को हम सभी एक साथ वापस घर जा रहे थे. रास्ते में नवाडेरा के पास पीछे से एक कार आई और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

अस्पताल में भर्ती

घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया और सुभाष को अन्यत्र रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को निजी वाहन से गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान सुभाष की भी मौत हो गई। इस पर परिजन मंगलवार को शव को जिला मोर्चरी ले गये। यहां पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

प्रवीण करता था मजदूरी

परिजनों ने बताया कि प्रवीण गुजरात में मजदूरी करता था और वह दशामाता के बाद मजदूरी करने के लिए वापस गुजरात जाने वाला था. वहीं, सुभाष अहमदाबाद में होटल संचालक थे। वह भी प्रवीण की शादी में आया था और सड़क दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गयी.