लखनऊ: प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक (Mafia Atiq)के करीबी रिश्तेदार का विवादित और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। 14 सेकेंड का यह रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह रील वीडियो माफिया अतीक के साथ मारे गए पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम का है। सद्दाम इस समय यूपी की बदायूं जेल में बंद है। 14 सेकेंड का यह रील वीडियो उसकी कोर्ट में पेशी का है। इसके कुछ हिस्से में वह जेल वैन में बैठा नजर आ रहा है। इसके अलावा कुछ वीडियो में वह वकील के चैंबर में कागजात पर दस्तखत करता नजर आ रहा है। वहीं, जेल वैन से उतरकर कोर्ट ले जाए जाने की भी वीडियो क्लिप वीडियो में डाली गई है।
बैठे मर्डर कर देंगे
वीडियो के बैकग्राउंड में एक धमकी भरा गाना भी बज रहा है। गाने के बोल हैं ‘यूपी में घर बैठे मर्डर कर देंगे’। इस बोल के अलावा गाने में ये लाइन भी हैं ‘तू जिनके बल पर उछले हम उनको भी मरवा देंगे’। शक है कि यह वीडियो इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई के समय का है। वीडियो के बैकग्राउंड गाने ‘यूपी में घर बैठे मर्डर कर देंगे’ के बोल को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 14 सेकंड का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस रील वीडियो को samad0016 अकाउंट से अपलोड किया गया है।
उचित कार्रवाई की जाएगी
वीडियो में मांसपेशियों का प्रतीकात्मक स्टिकर भी लगाया गया है। माना जा रहा है कि यह वीडियो डर बनाए रखने के उद्देश्य से अपलोड किया गया है। वीडियो अपलोड करने का शक सद्दाम के किसी करीबी पर है। अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्दाम इस समय यूपी की बदायूं जेल में बंद है। पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: आदिवासियों संगठनों का रांची में टूटा कहर, पवित्र स्थल को लेकर उठा सवाल, क्या करेगी सरकार?