मुस्कान के प्रेमी का क्यों काटा गया… कई लोगों के मन में उठने लगा सवाल, जानें यहां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput murder case) में आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला […]

Why was Muskaan's lover's penis cut... questions started arising in the minds of many people, know here

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Rajput murder case) में आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। मुस्कान और साहिल के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इन तस्वीरों में साहिल लंबे बालों और सिर पर जूड़ा बांधे नजर आ रहा है, लेकिन अब खबर है कि जेल में उसके लंबे बाल काट दिए गए हैं। साहिल के बाल जेल में काटे गए हैं। जेल अधिकारियों के मुताबिक साहिल ने खुद अपने बाल छोटे करवाने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद उसके बाल छोटे करवाए गए हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या साहिल जेल के अंदर लंबे बाल और दाढ़ी नहीं रख सकता था? जेल में बाल और दाढ़ी रखने के क्या नियम हैं? आइए जानते हैं इस बारे में जेल मैनुअल क्या कहता है…

हाइजीन का खास ख्याल रखना होता

गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान ब्यूरो द्वारा 2003 में जारी मॉडल जेल मैनुअल में जेल में बंद कैदियों से जुड़े कई नियमों का जिक्र किया गया है। जेल में रहने वाले सभी कैदियों को इन नियमों का पालन करना होता है। अगर कोई कैदी इन नियमों का पालन करने से मना करता है तो उसका सख्ती से पालन किया जाता है। इन नियमों में जेल में बंद किसी भी कैदी के लिए बाल और दाढ़ी रखने के नियम भी बताए गए हैं। कैदियों को साफ-सफाई और हाइजीन का खास ख्याल रखना होता है।

कैदियों के बाल और दाढ़ी काटने के लिए जेल में नाई होते हैं, जो समय-समय पर उनके बाल और दाढ़ी काटते हैं। दरअसल, जेल मैनुअल में नियम इस तरह बनाए गए हैं कि जेल के अंदर किसी तरह का सुरक्षा खतरा न हो। ऐसे में जेल में बंद कैदियों को लंबे बाल या किसी भी तरह का हेयर स्टाइल रखने की इजाजत नहीं होती।

दाढ़ी रखने की इजाजत होती

माना जाता है कि लंबे बाल या दाढ़ी से कैदी अपनी पहचान छिपाने में कामयाब हो सकते हैं और भाग सकते हैं। ऐसे में कैदियों के बाल और दाढ़ी काट दी जाती है। कुछ कैदियों को उनकी मर्जी के मुताबिक गंजा भी कर दिया जाता है। जेल के अंदर किसी भी कैदी की धार्मिक मान्यताओं का ख्याल रखा जाता है। जेल मैनुअल के मुताबिक, सिख कैदियों को बाल और दाढ़ी रखने की इजाजत होती है। इसी तरह हिंदू धर्म को मानने वाले कैदी भी चोटी रख सकते हैं। हाइजीन बनाए रखने के लिए दूसरे कैदियों को ऐसा करने की इजाजत नहीं होती। इसी प्रकार मुस्लिम कैदियों को दाढ़ी रखने की अनुमति है।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस ने इस देश बढ़ाया दोस्ती, भारत के लिए है खतरनाक, क्या होने वाला कुछ बड़ा!