इस डिजाइन के बियर ग्लास स हो जाता है, ड्रींक का मज़ा दोगुना, जाने पिते वक्त कौन सा ग्लास लें

By

Times Bull

नई दिल्ली -आज के समय में विश्व स्तर पर ज्यादातर लोग बीयर या शराब का सेवन करते हैं। जिस प्रकार अलग अलग नाम से प्रचलित बीयर लोगों के बीच लोकप्रिय है वैसे ही इसे पीने के लिए एक से बढ़कर अलग अलग वैरायटी के गिलास भी आपको बाजार में मिल सकते हैं। अब आप यह सोंचेगे कि किसी एक ड्रिंक को पीने के लिए आपको कई साइज और सेप के गिलास की क्या आवश्यकता है। यह सभी खेल मनोविज्ञान का है, सोचिए कि कोई व्यक्ति चाय के कप में बियर पी रहा हो तो कैसे लगेगा। दरअसल एक्सपर्ट का कहना है कि बियर पीने के दौरान व्यक्ति सभी ज्ञान केंद्रीयों का इस्तेमाल होता है। शराब पीने के दौरान पीने की प्रक्रिया में उसे छूना आंखों से देखना उसकी महक को महसूस करना सभी कार्य शामिल होते हैं। अनट्रांसपेरेंट कप में पीने के दौरान बियर को देखना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में बीयर पीने वाले व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता है। इसलिए ही वह ट्रांसपेरेंट गिलास का ज्यादा उपयोग करता है।

 

Also Read: The Rise of Smart Homes: Benefits and Challenges

बियर के लिए कितने सारे कितने प्रकार के गिलास होते हैं, दुनिया भर के हजारों बार और होटल में बियर सर्व करने के लिए पॉइंट गिलासों का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है ।एक्सपर्ट के अनुसार ज्यादा बियर का स्वाद इस गिलास में ज्यादा अच्छे से आता है, वहीं ट्रेडिशनल मग गिलास का डिजाइन बियर को ज्यादा देर तक ठंडा रखता है। इसके अलावा पिल्सनर, वाइजेन जेड, स्निफटर, आईपीए, गोब्लेट आदि इन गिलास के प्रकारों से भी सर्व की जाती है।

Also Read: Live Betting on Cyber Sports via 1win

Times Bull के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Open App
Follow