डायबिटीज पेसेंट के लिए व्रत स्पेशल स्नैक, नोट करें इस रोस्टेड रेसिपी को

By

Times Bull

नई दिल्ली – शरीर में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करने का काम ग्लाइसेमिक इंडेक्स करता है। डायबिटीज के रोगी मूंगफली का सेवन करने से फायदेमंद होता है और मखाना ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में और इंसुलिन को ठीक करने में मदद करता है, जो भी श्रद्धालु 9 दिन का व्रत रखे हैं या फिर बीच-बीच का भी नवरात्रि व्रत रखा है वह इन दोनों का सेवन कर सकते हैं। जिससे उनके शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और डायबिटीज के खतरे से भी बचे रहेंगे आइए जानते हैं।

 

Also Read: The Rise of Smart Homes: Benefits and Challenges

रोस्टेड पीनट्स मखाना बनाने की रेसिपी इसके लिए सामग्री इकट्ठा करें

 

Also Read: Live Betting on Cyber Sports via 1win

दो कप मखाना

दो कप मूंगफली

तीन चम्मच घी

Also Read: Top 5 Budget Gaming Smartphones in 2024

स्वादानुसार सेंधा नमक

 

कैसे बनाएं

 

सबसे पहले आप कढ़ाई को मध्यम आंच में 3 चम्मच घी के साथ गर्म करें। घी गर्म हो जाए तो मूंगफली डालकर 3 से 4 मिनट तक अच्छे से भूने। जब भून जाए तो उसमें मखाना डालें और ऊपर से स्वादानुसार सेंधा नमक छिड़क मूंगफली और मखाना को एक साथ अच्छे से भून जाए तो 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें। आपका भुना हुआ मखाना मूंगफली तैयार है। इसे व्रत धारण करने वाले परिवारजनों या फिर मेहमानों को दे सकते हैं। आप इस रोस्टेड पीनट्स मखाना को ऑफिस में भी स्नेक के रूप में ले जा सकते हैं।

Times Bull के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App
Follow