नई दिल्ली -रसोई की सफाई करना घर के सभी झंझट काम में से एक है। रोजाना साफ-सफाई करने के बावजूद भी रसोईघर अक्सर गंदा हो जाता है, कहीं गैस के नीचे तो कभी सिलेंडर तो कहीं सिंक की गंदगी तो कभी अलमारी के ऊपर जमी गंदगी को साफ करना अक्सर पड़ता है। सभी को पता है कि किचन की सफाई करते वक्त पसीने छूट जाते हैं, ऐसे में किचन की सफाई के लिए सिर्फ साबुन और पानी से काम नहीं चलने वाला है। आप को क्लीनर आवश्यकता पड़ेगी इसके अलावा कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे भी है, जिससे आपके काम बन सकते हैं। ऐसे करें किचन की सफाई-

ये भी पढ़े – Diwali Sweets Recipe: दिवाली में इन 5 चीजों से 10 मिनट में बनाएं मलाईदार कलाकंद, नोट करें रेसिपी 

ये भी पढ़े –  मात्र 10 रुपये में करें बाथरूम के फर्श और टाइल्स की सफाई, दिखती है नई जैसी

 

सिंक की सफाई – सिंक की सफाई के लिए आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका सिंक का नल भी साफ हो जाएगा और अटका हुआ पानी भी दूर हो जाएगा। कैबिनेट की सफाई किचन की सफाई के लिए गीले कपड़े और गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कैबिनेट और ड्रॉर को गिला करना है और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से सफाई करनी होगी।

बेकिंग सोडा से भी कर सकते हैं सफाई

बेकिंग सोडा से आप टॉप माइक्रोवेव और गंदे सिंक की सफाई आसानी से कर सकते हैं। बेकिंग सोडा का पेस्ट तैयार करें फिर पाउडर का छिड़काव करके गीले कपड़े से भी साफ कर सकते हैं। यह तेल और एवं गंदे बदबू की सफाई दूर करने में मदद करता है।

नींबू – नींबू के अमल गुण गंदगी साफ करने में हेल्प करता है। खास करके सिरके में नींबू का रस मिलाकर सफाई की जाए तो आप आसानी से गंदगी दूर कर सकते हैं।

As a contributing author for TimesBull, I bring a wealth of expertise and passion to every piece I write. With a background in journalism and a keen interest in a diverse array of subjects, I strive to...