iQOO Pad Air को 3C मंजूरी में मिला 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

iQOO Pad Air, iQOO का अपकमिंग बजट टैबलेट है।

iQOO Pad Air

 iQOO Pad Air को 3C मंजूरी मिली है जिससे इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।

3C मंजूरी  

3C लिस्टिंग के अनुसार, Pad Air में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

33W चार्जिंग

 इसमें 11 इंच का 2K डिस्प्ले, 8,000mAh बैटरी आदि मिल सकते हैं।

अन्य स्पेसिफिकेशंस

iQOO Pad Air को जल्द ही भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्चिंग

 यह Realme Pad Mini और Redmi Pad जैसे टैबलेट्स को टक्कर देगा।

कंपटीशन

 iQOO Pad Air के प्रति ग्राहकों में काफी उत्साह है, सभी इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

उत्साह

2024 Range Rover evoque भारत में लॉन्च, कीमत ₹67.90 लाख