नई दिल्ली: SBI Mutual Fund Schemes. कोविड महामारी के बाद लाखों की संख्या में डीमैट अकाउंट खोलें गए जिससे यहां पर निवेश करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। तो वही ऐसे कई लोग होते हैं। जो शेयर बाजार में सीधे तो नहीं बल्कि ऐसी योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं। जिसमें आपको ज्यादा रिसर्च, खोज बीन ना करना पड़े और मोटी कमाई भी हो जाए। तो आपको म्युचुअल फंड स्कीम के जरिए एसआईपी में पैसा लगाना अच्छा साबित हो सकता है।

दरअसल आप को बता दें कि हाल के फंड हाउसों ने एसआईपी करने वालों को मोटा रिटर्न दिया है। एसबीआई कॉन्ट्रा फंड भी ऐसा म्युचुअल फंड है जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। हाल ही में एसबीआई कंट्रा फंड ने अपने 25 साल पूरे के लिए है, यह फंड देश का पहला कॉन्ट्रा ओरिएंटेड म्युचुअल फंड स्कीम है जो साल 1999 में शुरू किया गया फंड हाउस ने लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।

महीने के10000 रुपये बन गए 7.19 करोड़

दरअसल आप को बता दें कि यहां पर आप SIP का दम देख सकते हैं, जिससे किसी ने एसबीआई कॉन्ट्रा फंड ने 10000 रुपये महीने की SIP संचालित की होती तो 25 साल बाद 7 करोड़ बन जाता हैं, अगर किसी निवेशक ने साल 1999 में हर महीने 10000 रुपये की सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान की शुरुआत की होती तो, उसे 30 जून 2024 को 7.19 करोड़ की राशि मिलती है।

खबरों में बताया जा रहा हैं कि एसबीआई कॉन्ट्रा फंड के इस स्कीम ने 15 वर्ष में 17.94 प्रतिशत, 10 साल में 21.84 प्रतिशत और पांच साल में 35.62 प्रतिशत का SIP रिटर्न दिया है, तो वही यहां पर फंड ने 3 साल में इस स्कीम ने 34.25 प्रतिशत और 1 साल में 48.68 प्रतिशत SIP रिटर्न दिया है।

एसबीआई कॉन्ट्रा फंड स्कीम

जिससे यहां पर किसी निवेशक ने एसबीआई कॉन्ट्रा फंड स्कीम में एक बार ही 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो, 28 जून 2024 तक उसके निवेश राशि 95.3 लाख रुपये बन जाती, एसबीआई कॉन्ट्रा फंड स्कीम 30 जून तक 20.5 लाख से ज्यादा लाइव फोलियो के साथ 34,366 करोड़ रुपये के ऐसेट मैनेजमेंट का काम करती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह हैं कि शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आप अपने एक्सपर्ट से जरुर बात करें तभी निवेश के मामले में आगे बढ़ें।

छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर करने...

Leave a comment