आजकल स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरा क्वालिटी सबसे खास फीचर बन गया है। चाहे आप कोई भी फोन खरीदें, इसकी कैमरा क्वालिटी जरूर देखते हैं। बड़े कैमरा सेंसर अब तो आम हो चुके हैं, लेकिन अच्छी कैमरा परफॉर्मेंस के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। 50,000 रुपये से कम में भी कई शानदार कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध है। तो चलिए, इस रेंज में सबसे दमदार कैमरा वाले फोन्स के बारे में जानते है।

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi के लेटेस्ट फोन्स में Leica कैमरा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसका कैमरा क्वालिटी काफी लाजवाब है। इससे ली गई तस्वीरों का कलर इफ़ेक्ट बहुत ही शानदार होता है। सिर्फ खूबसूरत पोर्ट्रेट ही नहीं, Xiaomi 14 Civi का पूरा कैमरा सिस्टम हर तरह की फोटोग्राफी के लिए लाजवाब है। इसमें आपको 50MP का 2x टेलीफोटो कैमरा (50mm फोकल लेंथ), 12MP का 15mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 25mm मेन कैमरा मिलता है।

सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32MP+32MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप भी दिया गया है। कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन शानदार है ही और इसके सभी फीचर्स लाजवाब है। इस स्मार्टफोन का परफॉरमेंस भी काफी शानदार है।

Google Pixel 7

ये फोन भले ही कुछ पुराना हो गया है, लेकिन इसकी कैमरा क्वालिटी और इस रेंज में मिलने वाले फीचर्स को देखते हुए यह स्मार्टफोन काफी शानदार है। इसमें आपको Google की शानदार AI टेक्नोलॉजी के साथ 50MP का वाइड लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है।

किसी भी रोशनी में ये फोन शानदार और क्रिस्प तस्वीरें लेता है, साथ ही सभी लेंस पर कलर रेंडरिंग भी एक जैसा रहता है। इसकी सबसे खास बात ये है की ये एक Google डिवाइस है, तो आने वाले कई सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे।

OnePlus 11

OnePlus 12 की लॉन्चिंग के बाद OnePlus 11 की कीमत कम होकर करीब 50,000 रुपये हो गई है। इस दाम में आपको मिलने वाला इसका Hasselblad कैमरा सिस्टम वाकई कमाल का है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का 2x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं, जैसे Hasselblad पोर्ट्रेट मोड और अपडेट के बाद HDR परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर हो गया है। अगर आप एक शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन Oneplus की कंपनी का लेना चाहते है तो यह स्मार्टफोन शानदार होगा।

Vivo V30 Pro

Vivo 30 Pro में Zeiss ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो कंपनी के हाई-एंड X सीरीज फोन्स जितनी ही शानदार कैमरा परफॉर्मेंस देता है। इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं – 50MP का मेन वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा। बोकेह इफेक्ट से लेकर कलर रेंडरिंग तक इस स्मार्टफोन का सभी फीचर्स लाजवाब है। अगर आप एक ऐसा कैमरा सिस्टम लेना चाहते हैं जो सबसे अलग लगे, तो Vivo V30 Pro आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Meet Sweety Kumari, the vibrant writer at TimesBull with an interest for mobile trends, insurance, and latest news in specific domains. Look into the pulse of current affairs. For any inquiries or issues...

Leave a comment