Monsoon Forecast: गरजेंगे बादल-होगा वज्रपात, इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

Weather Update: देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी और लू (heatwave) ने लोगों का जीना ही दुश्वार करके रख दिया […]

weather news

Weather Update: देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी और लू (heatwave) ने लोगों का जीना ही दुश्वार करके रख दिया है. उत्तर से लेकर दक्षिण से गर्मी से सब त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं, क्योंकि आसमान से आग बरस रही है. कई शहरों में तो तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है. गर्मी का आलम यह है कि मौसम विभाग (weather department) ने कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है, जिससे सब परेशान होते दिख रहे हैं.

बिहार के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने जा रहा है. दक्षिण भारत में भी मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई हिस्सों में बादलों की गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट

आईएमडी (imd) की मानें तो मध्यम प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 30 अप्रैल तक और पूर्वी हिस्से में 27 अप्रैल तक भीषण गर्मी के साथ लू चलने की उम्मीद जताई है. इसके अलावा राजस्थान में भी 30 अप्रैल तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड में 26 अप्रैल तक लू चलने की संभावना जताई है.

पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में 29 तक, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में आज यानी 25 अप्रैल तक की स्थिति बने रहने की चेतावनी जारी कर दी है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और मध्य आंध्र प्रदेश में 26 अप्रैल तक मौसम का मिजाज काफी बिगड़ने की संभावना जताई है. गुजरात में 30 अप्रैल तक भीषण गर्मी और उमस का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट

आईएमडी (imd) की मानें तो बिहार के ऊपर पिछले एक हफ्ते से साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति पनपी हुई है. यह एक ट्रफ के रूप में झारखंड उड़ीसा छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण के राज्यों तक जा सकती है. इसके चलते बिहार और झारखंड के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.

मौसम विभाग (weather department) की मानें तो 27 अप्रैल से बंगाल, उत्तर-पूर्वी झारखंड और दक्षिणी बिहार में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी कर दी गई है. यहां 28 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की उम्मीद बनी हुई है. 29 अप्रैल से उड़ीसा और 30 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में आंधी तूफान का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. मई के पहले हफ्ते में उत्तर भारत के राज्य में हल्की से मध्यम और कर चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *